Haryana

हिसार :निकाय चुनाव में सफाई व्यवस्था पर भी नजर, नोटिस देने की तैयारी

नगर निगम हिसार चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह

रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने किया आगाह, बिना परमिशन ना हो कोई

कार्य

हिसार, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम हिसार चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी

हरबीर सिंह ने कहा है कि उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गतिविधियों

के लिए निर्धारित अधिकारियों से परमिशन जरूर लें। उन्होंने कहा कि प्रचार की बात हो,

रोड शो, पब्लिक मीटिंग, लाउड स्पीकर इस्तेमाल या फिर वाहन को प्रचार में शामिल करना

इत्यादि इन सबके लिए तय नियमानुसार परमिशन लेना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही जनसभा, झलसा

या फिर सभा इत्यादि करने के दौरान कुछ जगहों पर कूड़ा इत्यादि फैलाने संबंधित सूचना

आई हैं, ऐसे मामलों में अब नोटिस दिए जाएंगे।

नगर निगम हिसार चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बुधवार

को कहा कि नगर को साफ सुथरा रखना सभी का कर्तव्य हैं, ऐसे में कार्यक्रम के बाद इसे

दुरूस्त रखना सुनिश्चित किया जाएं, ताकि आस पास के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी

ना हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम की गठित टीमों की मदद लेते हुए ऐसे मामलों को चिन्हित

किया जाएगा और नियमानुसार नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी

तय नियमानुसार अपना खर्च ब्यौरा जमा करवाएं। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए

सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार दिए गए है।

इस संबंध में 25 फरवरी को सभी सेक्टर ऑफिसर्स और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की बैठक भी ली जा

चुकी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top