West Bengal

इस्कॉन में कीर्तन मेला की तैयारी शुरू

सिलीगुड़ी शहर स्थित इस्कॉन मंदिर

सिलीगुड़ी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी शहर स्थित इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय कीर्तन मेले का शुभारंभ 21 फ़रवरी से शुरू होने वाला है। कीर्तन मेले की तैयारियां शुरू हो गई है।

इस्कॉन के जनसंपर्क पदाधिकारी नाम कृष्ण दास ने कहा कि यह तीन दिवसीय कीर्तन मेला 21 फरवरी से शुरू होगा जो 23 फरवरी तक चलेगी। मेला सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस मेले में वृन्दावन एवं नवदीप के अलावा दस देशों से विशेष अतिथि कीर्तन करने आयेंगे।

इस्कॉन अधिकारियों को उम्मीद है कि पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक से अधिक श्रद्धालु एकत्रित होंगे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top