Haryana

राेहतक: नीट परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी

रोहतक, 1 मई (Udaipur Kiran) । नीट यूजी की चार मई को होने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिला में 15 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि नेशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट यूजी की चार मई को होने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षा वाले दिन जिला में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों की सौ मीटर की परिधि में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी सहित फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे एवं ट्रांसमिटिंग गतिविधि परीक्षा अवधि के दौरान प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा निजी कोचिंग एकेडमी भी बंद रहेंगी।

उन्होंने बताया कि नीट यूजी परीक्षा के लिए जिला में 5184 अभ्यर्थियों के लिए 15 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में स्थानीय हिसार रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय, सांपला स्थित राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सुपवा विश्वविद्यालय, पंडित नेकीराम राजकीय महाविद्यालय, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top