Assam

अभाविप के 30वें राज्यिक अधिवेशन की तैयारी

लखीमपुर में 30वें राज्यिक अधिवेशन की तैयारी के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की ली गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अपने 30वें राज्यिक अधिवेशन की तैयारी कर रही है। परिषद तीन दिनों तक अपना अधिवेशन आयोजित करेगी। परिषद का अधिवेशन इस वर्ष लखीमपुर शहर के मणिकांचन सामान्य क्षेत्र (एटीएम ग्राउंड) में आयोजित किया जाएगा।

महापुरुष माधवदेव की जन्मस्थली लखीमपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में असम भर से करीब 12 सौ छात्र हिस्सा लेंगे। समिति ने असम राज्य पाठ्यपुस्तक विकास एवं प्रकाशन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष देवानंद हजारिका को अपना अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सीमांत दास को अपना महासचिव नियुक्त किया है। सम्मेलन में असम के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति भाग लेंगे और असम तथा पूरे भारत से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, खुले सत्र और सांस्कृतिक जुलूस कार्यक्रम शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top