ऋषिकेश, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को पार्टी के पर्यवेक्षकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मेयर तथा पार्षद पदों के उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी की। इस दौरान भाजपा की केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दान सिंह रावत, श्याम डोभाल और चमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से प्राप्त आवेदन पत्रों और संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारी ली। पर्यवेक्षकों ने बताया कि पार्टी को अब तक मेयर पद के लिए 15 और पार्षद पद के लिए 123 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों पर कार्यकर्ताओं से मिली राय को अब पार्टी के हाई कमान को सौंपा जाएगा, जो अंतिम नामों का चयन करेंगे। आशा नौटियाल ने बताया कि चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और 26 जनवरी तक प्रदेश में नगर निगम और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की संभावना है। इस दौरान, पार्टी कार्यालय में मेयर और पार्षदों के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे और चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी और पार्टी की नीतियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया, जिससे चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति मजबूत होती दिख रही है।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह