-अभाविप का तीन दिवसीय राज्य अधिवेशन मणिकांचन समन्वय मैदान में आयोजित किया जाएगा
गुवाहाटी, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 30वां राज्य अधिवेशन इस वर्ष लखीमपुर शहर के मणिकांचन कोऑर्डिनेशन ग्राउंड (एटी ग्राउंड) में आयोजित किया जाएगा। इसके मद्देनजर अधिवेशन का प्रतिक चिह्न औपचारिक रूप से जारी किया जा चुका है। महापुरुष माधवदेव के जन्मस्थान लखीमपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को होने वाले राज्य अधिवेशन में पूरे असम के लगभग 1200 छात्र भाग लेंगे।
सम्मेलन में असम के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्ति भाग लेंगे और असम और समग्र रूप से भारत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अधिवेशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनियां, खुले सत्र और सांस्कृतिक जुलूस शामिल होंगे।
आयोजन स्थल का नाम मणिकांचन समन्वय क्षेत्र के नाम पर रखा जाएगा, मुख्य सभागार का नाम पद्मनाथ गोहाईंबरुवा हॉल के नाम पर रखा जाएगा और मुख्य मेहराब का नाम महापुरुष माधवदेव के नाम पर रखा जाएगा। सत्र में शैक्षिक मुद्दों, सामाजिक मुद्दों और आत्मनिर्भर असम पर तीन संकल्प भी पारित रिए जाएंगे।
अभाविप असम प्रदेश के राज्य सचिव हेरोल्ड मोहन ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में अधिवेशन को सफल बनाने के लिए समस्त लखीमपुर के लोगों से सहयोग की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय