
मथुरा, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मथुरा रेलवे जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार के बाहर टीन शेड में मंगलवार को युवक और युवती ने एक साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उनके मुंह से झाग निकलता दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर सूचना दी। एंबुलेंस चालक ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम बना हुआ है। यहीं पर टीन शेड के नीचे मंगलवार सुबह 10 बजे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनों तड़पने लगे। युवक और युवती की गंभीर हालत देखकर कुछ लोगों ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने तड़प रहे युवक और युवती से उनके नाम पूछे। युवक ने अपना महेंद्र और युवती ने निशा निवासी छतरपुर बताया। एंबुलेंस कर्मी ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ जिला अस्पताल पहुंच गई। जीआरपी ने घटनास्थल हाईवे थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर हाईवे पुलिस को सूचना दे दी। वही, हाईवे पुलिस में उनका क्षेत्र नहीं होने की कहकर कार्रवाई करने से मना कर दिया। ऐसे में करीब एक घंटे तक दोनों शव अस्पताल के बेड पर ही पड़े रहे। इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी यादराम ने मामले से एसपी सिटी को अवगत कराया है।—————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
