Uttrakhand

समय से पूर्व होलिका का किया दहन, गांव में तनाव

धूं-धूं कर जलती होलिका

हरिद्वार, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समय से पहले ही होलिका दहन किए जाने का मामला सामने आया है। समय से पहले ही होलिका दहन होने से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल वहां भेजा है। पुलिस प्रशासन ने गांव पहुंचकर दोबारा से होली तैयार करवाई है। होली की सुरक्षा के लिए गांव में पीएसी को तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धनपुरा में प्राथमिक विद्यालय के पास पीठ बाजार में होली बनाई गई थी। बीती रात आठ बजे अचानक किसी ने होलिका दहन कर दिया। जैसे ही ग्रामीणों को यह पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। उधर ग्राम प्रधान भी वहां आए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार व चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर दोबारा होली तैयार और होलिका की सुरक्षा के लिए पीएसी को तैनात करने की बात कही। ताकि किसी प्रकार की अशांति पैदा न होने पाए।

हालांकि अमित कुमार, रामपाल प्रधान, राकेश सैनी, आशीष पाल, नीटू पाल, सागर सैनी, आयुष सैनी आदि गांववासियों का कहना है कि यह मामला गांव में पहला नहीं है। इससे पूर्व भी असामाजिक तत्वों द्वारा होली को होलिका दहन से पहले जलाया जा चुका है। उनका कहना है कि होली में जानबूझकर आग लगाई गई है।

चौकी प्रभारी फेरूपुर सुधांशु कौशिक ने बताया कि रात धनपुरा पीठ बाजार में बनी होली में किसी ने आग लगा दी थी। इस मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों से बात कर होली को दोबारा पूजा अर्चना कर रखवा दिया गया है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आरोपित की तलाश की जा रही है।—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top