Uttar Pradesh

उप्र में महाकुम्भ से धार्मिक पर्यटन के नए दौर की शुरुआत : प्रेम कुमार गौतम

ट्रिपल आईटी

– उप्र में धार्मिक पर्यटन की सम्भावनाएं : परिप्रेक्ष्य और सम्भावनाएं

प्रयागराज, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । तीर्थराज प्रयाग में सम्पन्न महाकुम्भ से उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नये दौर की शुरुआत हुई, जो अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व बढ़ावा देगा। महाकुम्भ एक स्थायी विरासत भी छोड़ गया, जो लम्बे समय तक राज्य को लाभान्वित करता रहेगा।उक्त विचार पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित “उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की सम्भावनाएं : परिप्रेक्ष्य और सम्भावनाएं’’ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए झलवा परिसर में शुक्रवार को व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 उत्तर प्रदेश के लिए अवसर की किरण के रूप में खड़ा है, जो न केवल तत्काल आर्थिक लाभ प्रदान करता है बल्कि राज्य के विकास के लिए दीर्घकालिक फायदे भी देता है। उन्होंने कहा कि इस महाकुम्भ से प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के नए अवसर मिले हैं, जो विकास और प्रगति के लिए उत्प्रेरक का काम करता है।

बेहतर बुनियादी ढांचे, पर्यटन में वृद्धि, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक समृद्धि के माध्यम से, महाकुम्भ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और समाज पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन का एक अनूठा आकर्षण है, जो आध्यात्मिक विरासत के समृद्ध ताने-बाने को देखने के लिए दुनिया भर से तीर्थयात्रियों और यात्रियों को आकर्षित करता है।

महाकुम्भ की सफलता में वहां तैनात 70 हज़ार पुलिसकर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था को दर्शाता है। महाकुम्भ में छोटे स्तर के व्यापारियों ने इस महाकुम्भ से अच्छा धनोपार्जन किया है जो आने वाले समय में एक शुभ संकेत है। इस महाकुम्भ से पूर्व हम सभी अधिकारियों ने वर्ष 2013 कुम्भ की तैयारियों के अच्छे से समीक्षा कर जो खामियां रह गयी थी उसे सरकार ने महाकुम्भ के लिए दूर किया गया। प्रयागराज सम्भवत: उप्र का पहला शहर है जहां सर्वाधिक फ्लाईओवर मौजूद है, जो हमारी बुनियादी सुविधाओं के बेहतर होने का प्रमाण है। सड़क, एयरपोर्ट और रेलवे ने अपनी अभूतपूर्व तैयारियों के बल पर कुम्भ से पर्यटन को नया बल मिला है जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता रहेगा।इस्कॉन प्रयागराज के संत संकर्षण दास ने महाकुम्भ में की गयी सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सम्पूर्ण धरती धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता से भरी हुई है। जिससे पर्यटन की भरपूर सम्भावनाएं हैं। उन्होंने धार्मिक संस्थानों को शैक्षिक संस्थानों में बदलने पर जोर दिया।ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि प्रो. ओम प्रकाश व्यास ने ट्रिपल आईटी इलाहाबाद द्वारा महाकुम्भ में तैनात पुलिस कर्मियों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सकारात्मक परिणाम पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश को भविष्य के पर्यटन की धुरी बताया जो प्रयागराज में सम्पन्न महाकुम्भ के बाद नया आधार मिला है। डॉ. उत्कर्ष गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top