HimachalPradesh

सिरमौर अंडर-19 क्रिकेट टीम चयन के लिए ट्रायल सम्पन्न, 32 खिलाड़ियों का प्रारंभिक चयन

राजगढ़ में  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला सिरमौर की अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया ।  इस चयन प्रक्रिया में कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से प्रदर्शन के आधार पर 32 खिलाड़ियों का प्रारंभिक चयन किया गया है।सिरमौर क्रिकेट संघ के महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने  बताया अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 14 मई से जिला हमीरपुर के अमतर मैदान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता से पूर्व 1 मई से 10 मई तक जिला मुख्यालय नाहन में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा

नाहन, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर जिला टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन राजगढ़ में किया गया। इस चयन प्रक्रिया में जिले भर से कुल 70 उभरते हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 32 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। सिरमौर क्रिकेट संघ के महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतर जिला प्रतियोगिता आगामी 14 मई से हमीरपुर जिले के अमतर मैदान में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता की तैयारी के तहत चयनित खिलाड़ियों के लिए एक मई से 10 मई तक जिला मुख्यालय नाहन में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन कर अंतिम 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, जो सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी।

राजेन्द्र बब्बी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह शिविर उनके लिए अपनी क्षमताओं को और निखारने का एक सुनहरा अवसर होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top