
जिलाधिकारी ने उदय प्रताप कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
वाराणसी,25 मई (हि,स,)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज (प्रारम्भिक) परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 51 केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी। अधिकारियों ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था पर लगातार नजर बनाये रखी ।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने खुद उदय प्रताप कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अफसरों के अनुसार प्रारम्भिक परीक्षा के लिए शहर भर में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जिस पर कुल 23992 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। दो पालियों पूर्वाह्न में 9:30 से 11:30 बजे तथा अपराह्न में 2:30 से 4:30 बजे के बीच आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 13524 (56.36 फीसद) अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करायी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
