CRIME

गर्भवती महिला की गला रेतकर हुई हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

डेढ़ माह की गर्भवती महिला की गला रेतकर हुई हत्या पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

फारबिसगंज/अररिया, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अररिया के रामपुर मोहनपुर गांव में गुरुवार को डेढ़ माह की गर्भवती की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय जूली खातून के रूप में हुई है। स्थानीय लोग से पता चला है कि मृतका डेढ़ माह की गर्भवती थी। जूली की शादी एक साल पहले रामपुर मोहनपुर गांव के दीदार से हुई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया की बुधवार शाम जूली अपनी ससुराल से मायके आई थी। उसने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद मामी उसे डॉक्टर के पास ले गईं। दवा लेने के बाद पति दीदार उसे दूसरे डॉक्टर से दिखाने की बात कहकर घर ले गया। गुरुवार सुबह परिजनों को जूली की मौत की सूचना मिली। जब वे ससुराल पहुंचे तो गला कटा शव पड़ा मिला। जूली के मामा मोहम्मद परवेज ने पति दीदार पर हत्या का आरोप लगाया है।

घटना के संदर्भ में डीएसपी फकरे आलम ने बताया कि हत्या की वारदात देर रात अररिया के रामपुर मोहनपुर गांव में हुई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। मौके पर एफएसएल टीम गई जो कुछ साक्ष्य था उसे एकत्र किया गया है । डीएसपी बताया की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top