Chhattisgarh

गर्भवती महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही वाहन में एक बालिका को दिया जन्म

navjat balika

जगदलपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरिसगुडा काडकीपारा में एक गर्भवती महिला को परिजनों के साथ महतारी एक्सप्रेस 112 के माध्यम से अस्पताल ले जाने के दाैरान महिला ने वाहन के अंदर ही एक बालिका को जन्म दिया, जच्चा-बच्चा दाेनाें सुरक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि इस गर्भवती महिला को लेने के लिए महतारी एक्सप्रेस 112 के वाहन चालक को 29 किमी का सफर तय करने के साथ ही बिना नेटवर्क वाले स्थान तक जाना पड़ा था, लेकिन वाहन चालक ने हिम्मत दिखाते हुए गर्भवती महिला व उसके बच्चे को सही सलामत अस्पताल तक पंहुचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरिसगुडा काडकीपारा में रहने वाले राजूराम कश्यप ने फोन के माध्यम से डायल 112 को बताया कि एक महिला को काफी तेज प्रसव पीड़ा हो रहा है, पीड़िता की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है, जानकारी मिलने के बाद वाहन बड़ाजी के अंतर्गत ग्राम शिरीसगुड़ा कांडकी पारा से लगभग 29 किलोमीटर का सफर तय कर बताए गए जगह पर पहुंचे, जिस जगह पर पीड़िता माैजूद थी, उस गांव मे नेटवर्क भी नहीं था। किसी तरह डायल 112 गांव तक पहुंचकर पीड़िता बालमती मंडावी पति चंद्रशेखर मंडावी उम्र 22 वर्ष काे अस्पताल पंहुचने के लिए लेकर निकला लेकिन अस्पताल ले जाने के दाैरान महिला ने वाहन के अंदर ही एक बालिका को जन्म दिया, जच्चा-बच्चा दाेनाें सुरक्षित हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top