बरपेटा (असम), 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । बरपेटा जिले के कलगछिया थानाक्षेत्र के टापाजुली गांव में तीन महीने की एक गर्भवती नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली।
फंदे से लटककर आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान टापाजुली गांव के अजहर अली के बेटे जाहिदुल इस्लाम की पत्नी अनवरा खातून के रूप में हुई है।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि तीन महीने की गर्भवती महिला ने आत्महत्या क्यों की, लेकिन मृतक के मायके वालों ने आरोप लगाया कि मृतक महिला की सास और ननद उसके साथ अक्सर मारपीट किया करती थीं। मृतक के पति ने नाबालिग महिला का दो बार गर्भपात भी कराया।
बाल विवाह पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा सरकार की सख्ती के बावजूद यह बाल विवाह कैसे हुआ, इस बारे में जागरूक लोगों के बीच काफी चर्चाएं हो रही है।
स्थानीय समाज के लोगों ने मांग की है कि बाल विवाह में शामिल काजियों तथा दोनों पक्षों के माता-पिता आदि के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। मृतक महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश