
कोकराझार (असम), 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोकराझार ज़िलांतर्गत सेरफानगुरी स्थित जनता कॉलेज में आज सुबह से दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों के साथ कॉलेज के छात्र एकता सभा एवं कॉलेज के आईक्यूएसी के सहयोग से प्री-बैसागु और बिहू उत्सव मनाया गया। साथ ही, कॉलेज के छात्रों-छात्राओं ने अपनी-अपनी जनजातीय पारंपरिक स्वादिष्ट खाद्य सामग्रियां तैयार कर एक आकर्षक खाद्य मेले का आयोजन किया, जहां इन खाद्य सामग्रियों की बिक्री कर विभिन्न ग्राहकों से सराहना प्राप्त की।
जनता कॉलेज के प्राचार्य बिथोराई ब्रह्म ने आज सुबह छात्र एकता सभा द्वारा आयोजित प्री-बैसागु उत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही, छात्रों द्वारा व्यवसायिक दृष्टिकोण से आयोजित खाद्य मेले का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य बिथोराई ब्रह्म ने बैसागु उत्सव पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. लीना शर्मा, डॉ. दाहाल खुंगरु नार्जरी, डॉ. केदारनाथ पांडे ने बैसागु और बोहाग बिहू के बारे में चर्चा की। इसके बाद के कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों ने पारंपरिक बोडो समुदाय के नृत्य-गीतों के माध्यम से सभी को आनंदित किया। विशेष रूप से कॉलेज की विभिन्न विभागों की महिला प्राध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके अलावा, छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संगीत प्रस्तुत किया जिससे पूरा कॉलेज प्रांगण जीवंत हो उठा। इस अवसर पर छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
