CRIME

घर के दरवाजे पर पीआरडी जवान के बेटे की चाकू मारकर हत्या

मृतक की फाइल फोटो

महोबा, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में पीआरडी जवान के बेटे की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, जहां दबंगों ने साै रुपये के लेनदेन के विवाद में युवक को घर से बुलाकर दरवाजे पर ही चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पचपहरा गांव का में शनिवार की रात दबंगों ने जुए में 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में पीआरडी जवान लाल सिंह के बेटा नितेश यादव (22) की मामूली विवाद में चाकूओं से गोद कर लहूलूहान कर मृतक समझ मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ युवक को परिजनों ने नाजुक हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों ढांढस बंधाते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पीआरडी जवान लाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात वह सूर्य मंदिर से ड्यूटी कर घर पहुंचकर खाना खा रहा था, तभी गांव के ही दबंग अमित अहिरवार, पवन अहिरवार, राहुल अहिरवार और आदेश अहिरवार ने बेटे नीतेश को घर से बाहर बुलाया और उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। वह बीच बचाव करता रहा, लेकिन अपने बेटे की जान नहीं बचा सका। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में एक पक्ष हमलावर हो गया और उसने पीआरडी जवान के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम , एसओजी व सर्विलांस समेत पांच टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi

Most Popular

To Top