लखनऊ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जेल रोड, आनन्द नगर स्थित महानिदेशालय पर 76वें प्रान्तीय रक्षक दल (पी0आर0डी0) स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि पी0आर0डी0 जवानाें द्वारा पुलिस बल के सहयोगी यूनिट के रूप में कार्य करने के साथ ही महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा का भी दायित्व कुशलतापूर्वक निर्वहन किया जा रहा है। विभिन्न शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों एवं संस्थानां द्वारा पी0आर0डी0 जवानों के सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर उनकी ड्यूटी की मांग लगातार की जा रही है। इस प्रकार वर्तमान में प्रान्तीय रक्षक दल प्रदेश के शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी कर्मठता एवं समर्पण के साथ किया जा रहा है।
इस मौके पर खेल मंत्री द्वारा विजेता प्लाटूनों के प्लाटून कमाण्डर्स को एवं परेड कमाण्डर्स को ट्रॉफी प्रदान की गयी। विजेता प्लाटूनों के पी.आर.डी. जवानों को उप निदेशक अजातशत्रु शाही द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया तथा पी.आर.डी. ब्रॉस बैण्ड के सराहनीय प्रदर्शन हेतु 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में पी0आर0डी0 जवानों की रैतिक परेड के दौरान प्रदेश की कुल 10 प्लाटूनों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। परेड के दौरान लखनऊ ज़ोन, बरेली ज़ोन, झांसी ज़ोन, गोरखपुर ज़ोन, वाराणसी ज़ोन, प्रयागराज ज़ोन एवं मेरठ ज़ोन की प्लाटूनों ने प्रतिभाग किया। पी0आर0डी0 की महिला प्लाटून पूर्वी एवं महिला प्लाटून पश्चिमी एवं पी0आर0डी0 आपदा मोचक प्रहरी प्लाटून द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। रैतिक परेड में प्लाटूनों के प्रदर्शन एवं टर्नआउट के आधार पर होमगार्ड्स विभाग एवं कारागार विभाग के निर्णायकों द्वारा प्रदान किए गए अंक के आधार पर परिणाम घोषित किया गया, जिसमें महिला प्लाटून पूर्वी स्वाती सिंह, लखनऊ को प्रथम स्थान, मेरठ ज़ोन के कुलदीप पुनिया, बुलन्दशहर को द्वितीय स्थान तथा गोरखपुर ज़ोन के अर्जुन सिंह, महाराजगंज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
रैतिक परेड के दौरान बरेली ज़ोन के प्लाटून कमाण्डर फहद अली खान, कानपुर जोन के प्लाटून कमाण्डर दीपक वर्मा, लखनऊ जोन के प्लाटून कमाण्डर श्यामजी यादव, वाराणसी जोन के प्लाटून कमाण्डर राजन कुमार यादव, प्रयागराज जोन के प्लाटून कमाण्डर प्रशान्त कुमार दुबे, आपदा मोचक प्रहरी प्लाटून के कमाण्डर सुमित सिकरवार तथा महिला प्लाटून पश्चिमी की प्लाटून कमाण्डर रागिनी सिंह के नेतृत्व में पी0आर0डी0 जवानों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। रैतिक परेड का संचालन परेड कमाण्डर अनमोल सिंह, सीतापुर द्वारा किया गया, जिसमें उनका सहयोग परेड कमाण्डर द्वितीय, मनोज कुमार, बदायूं एवं परेड एडज्यूटेन्ट श्वेतांक मिश्र, चन्दौली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव गोपाल सिंह, विशेष सचिव, युवा कल्याण, महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण सुहास एल0वाई0, उप निदेशक आदित्य कुमार, संजय कुमार सिंह, मेघना सोनकर, संदीप कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा होमगार्ड्स विभाग एवं कारागार विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय