Chhattisgarh

(संशोधित) सूरजपुर में हर्षौल्लास के साथ मनी ईद, नमाज अदा कर देश में अमन और शांति की मांगी दुआ

हर्षौल्लास से मनी ईद

बलरामपुर/सूरजपुर, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में प्रेम और भाईचारे के साथ ईद=उल=फितर का त्याेहार हर्षौल्लास से मनाया गया। आज साेमवार सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लाेगाें ने ईदगाह और मस्जिदाें में नमाज अदा की। जैसे ही ईद की नमाज संपन्न हुई, लाेगाें एक-दूसरे काे गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज अदा कर लाेगाें ने देश में अमन और शांति की दुआ मांगी।

स्थानीय निवासी ओलायत अंसारी ने बताया कि ईद सिर्फ खुशी का त्योहार नहीं है। यह दूसरों की मदद करने और एकजुट रहने का संदेश भी देता है। इस दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न और धन का दान दिया जाता है। मीठी ईद के नाम से भी जानी जाने वाली ईद-उल-फितर पर घरों में सिवईयां और अन्य मीठे व्यंजन बनाए गए। सभी ने घरों में बने लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top