
प्रयागराज, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कानपुर में 12 से 13 अप्रैल को होने वाली रमा मिश्रा यूपी वेटरन चैंलेजर ट्रॉफी के लिए प्रयागराज के चार खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश पश्चिम (यूपी ईस्ट) टीम में चयन किया गया है।
इलाहाबाद वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ताहिर हसन ने शुक्रवार काे बताया कि शिवाकांत शुक्ला, सुशील ओझा, विनीत सिंह और उदय प्रताप सिंह को टीम में जगह मिली है। सभी को 11 अप्रैल को अपने मूल आधार कार्ड के साथ कानपुर के होटल ग्रैंड प्लाजा में शाम छह बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
