West Bengal

महाकुंभ में मची भगदड़ में सिलीगुड़ी की लापता महिला, पति के साथ अमृत स्नान करने गई थी प्रयागराज

महाकुंभ में मची भगदड़ में सिलीगुड़ी की महिला लापता, पति के साथ अमृत स्नान करने गई थी प्रयागराज

सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ-2025 में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में सिलीगुड़ी संलग्न राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर चाय बागान की एक महिला लापता हो गयी है। उसके बारे में अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। महिला का नाम रेसमीत मेहर (55) है। वह अपने पति के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज के लिए निकली थी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 27 जनवरी को महिला अपने पति समेत इलाके के कुछ लोगों के साथ न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर प्रयागराज में महाकुंभ के लिए नकली थी। वे मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे थे। मंगलवार रात अमृत स्नान के लिए सभी लोग संगम तट पर गए थे। इसी बीच संगम नोज में मची भगदड़ से सभी बिछड़ गए। मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली। जिससे पति समेत पूरा परिवार चिंतित हो गए है। इस संबंध में महिला के पति ने प्रयागराज में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उधर, परिवार ने भी जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top