प्रयागराज, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाना एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को लूट करने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के कब्जे से सात मोबाइल फोन एवं नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुण्डेरा निवासी शुभम गौतम उर्फ चुर्री पुत्र स्वर्गीय पप्पू गौतम, इसी मोहल्ले का निवासी अभिषेक कुमार उर्फ भाया पुत्र शिवनारायण, पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ बेटू पुत्र रामलाल हैं। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कृष्णबिहार कालोनी गेट के पास तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से 07 मोबाइल फोन, 900 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री बरामद किया गया। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल