CRIME

प्रयागराज : दहेज हत्या मामले में फरार तीन आरोपित गिरफ्तार

दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाने की पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को हथिगहाँ सब्जी मंडी के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नवाबगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर चॉंदी लखरैया गांव निवासी राजकुमारी प्रजापति उर्फ कुंवारी देवी पत्नी अमृतलाल वर्तमान में हथिगहाँ सब्जी मंडी और सूरज कुमार पुत्र अमृतलाल, दीपक कुमार है। तीनों के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top