
प्रयागराज, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सट्टा खिलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार को छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से पचास हजार से अधिक नकदी और एक मोबाइल फोन एवं सट्टा से सम्बंधित दो नोटबुक बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरोह में सक्रिय धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया कसारी मसारी निवासी अफरूद्दीन शेख पुत्र अलाउद्दीन जो मूल रूप से झारखण्ड का निवासी, चकिया नई आबादी निवासी मो.जसीम पुत्र मो.शमीम, करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोढ़ा निवासी मो. शानू पुत्र मो. शमीम, चकिया कसारी मसारी निवासी मो.अब्दुल पुत्र मो.हनीफ जो मूलता झारखण्ड के साहिबगंज जनपद के राजमहल थाना क्षेत्र के मुर्गा टोला निवासी है, धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर बालू निवासी विकास अग्रहरि, चकिया कसारी मसारी निवासी मो.नफीस पुत्र मो.सईद है।
बीते कुछ दिनों से सट्टा खेले जाने की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस टीम को इसकी रोकथाम के लिए सक्रिय किया गया था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा और उनके कब्जे से 49,860 रूपये सट्टा का मालफड़, 5,150 रूपये जामा तलाशी से व सट्टा खिलवाने में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन (वीवो), सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित 2 नोटबुक बरामद किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
