प्रयागराज,02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । औद्योगिक थाना क्षेत्र में छरिबना गांव के पास सोमवार को किसी चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि औद्योगिक एरिया के पुरवा खास निवासी रईस अहमद 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अबुल जलाल खां सोमवार को अपनी 60 वर्षीय पत्नी अंजुमान बानो के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था। रास्ते में छरिबना गांव के समीप किसी चार पहिया वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दोनों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल