बीकानेर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीकानेर से कोलकाता जाने वाली रेल सेवा के मार्ग में फेरबदल किया गया है। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के विस्तार के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।
रेलवे की ओर से जारी गाइड लाइन में बताया गया है कि गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक रेलसेवा 08.08.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मनिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन पर लाइन 5 व 7 (प्लेटफार्म नं. 4 व 5) पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के विस्तार के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ये मार्ग कब तक बाधित रहेगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल अगले कुछ दिन तक परिवर्तित रेल मार्ग से ही गाड़ी चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं की मार्ग परिवर्तित की तारीख में विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर साप्ताहिक रेलसेवा नौ अगस्त 24 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मनिकपुर-प्रगयाराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी। यात्रियों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ राजीव जोशी / संदीप