Uttar Pradesh

प्रयागराज को मिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उपहार

मंत्री एके शर्मा एवं महापौर

-सौ करोड़ रुपये की लागत से नैनी क्षेत्र में होगा निर्माण

प्रयागराज, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज को शहरी विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक सौगात मिली है। प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आज प्रयागराज की पावन धरा पर हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने शहर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की है।

-नैनी क्षेत्र में बनेगा अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

मंत्री एके शर्मा ने कहा, “प्रयागराज जैसे तेज़ी से बढ़ते शैक्षणिक, साहित्यिक और पर्यटन केंद्र में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। नैनी क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह हॉस्पिटल न केवल आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा।”

इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये नगर निगम बॉन्ड जारी करके जुटाएगा। श्री शर्मा ने इस अवसर पर नगर निगम बॉन्ड को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह कदम शहरी निकायों की आत्मनिर्भरता और वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगा।

प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में होंगे बड़े शहरी विकास कार्य

कैबिनेट ने प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के लिए 50-50 करोड़ रुपये के नगर निगम बॉन्ड जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इन योजनाओं के तहत प्रयागराज नैनी क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल। वाराणसीः भूमिगत पार्किंग और वाणिज्यिक परिसर का निर्माण। गाजियाबादः सौर सिटी परियोजना, अपशिष्ट जल शोधन संयंत्र और कार्यरत महिलाओं के लिए हॉस्टल होगा। नगर निगम बॉन्ड को भारत सरकार द्वारा शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक प्रमुख पहल बताया गया है। यह शहरी निकायों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सुशासन और वित्तीय अनुशासन को भी प्रोत्साहित करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top