CRIME

प्रयागराज: बच्ची की मौत मामले में हत्या की हुई पुष्टि

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र की फोटो

प्रयागराज, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । करछना थाने की पुलिस टीम द्वारा सोमवार को हुई आठ वर्षीय बच्ची की मौत मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद जांच तेज कर दी है।

करछना थाना प्रभारी निरीक्षक के.एम.सिंह ने बुधवार काे बताया कि थाना क्षेत्र के भिटार गांव में आठ साल की मासूम का शव सोमवार को गेहूं के खेत में पाया गया था। सूचना पर पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम में उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। हत्या की पुष्टि होने के बाद परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अन्य आशंकाओं को दूर करने के लिए स्लाइड को सुरक्षित कर चिकित्सकों ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है।

कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को गेहूं के खेत में बच्ची का शव पाया गया था। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले थे, इसलिए पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा था। हालांकि हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पोस्टमार्टम से पता चला कि नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या की गई। गला दबाने की कोशिश भी की गई। मामले में बालिका के पिता ने अपनी सौतेली मां पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि बालिका की दादी सौतेली है और वह उससे बहुत ज्यादा जलती थी। पुलिस दादी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम से हो गई है। रेप की पुष्टि नहीं है। जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top