प्रयागराज,06 जनवरी (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से पांच ट्रकों में 67 भैंस और तीन भैंसा बरामद किया । पुलिस टीम ने कूटरचित वाहन दस्तावेज बरामद किया। पुलिस टीम ने तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित ननवई गूलामीपुर गांव निवासी तौकीर अहमद पुत्र शहजादे, इसी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गोरियो गांव निवासी मोहम्मद गुफरान पुत्र रियाज हसन, बिहार के गया जनपद शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरघाटी गांव निवासी मो.अख्तर पुत्र मुर्तजा खान, गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बाजार मोहल्ला उसिया गांव निवासी आविन राईन पुत्र साबिर राईन है। पुलिस टीम ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल