प्रयागराज,04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को उतरांव थाने एवं एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से लूट एवं चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में झूंसी थाना क्षेत्र के मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अदनान अहमद पुत्र इकबाल अहमद, मो.साहिल पु. मो.याकुब, मोहम्मद शोएब पुत्र गुलाम मुस्तफा और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बमरौली निवासी मन्नू उर्फ मो.रहमान पुत्र गुलजार है।
उन्होंने बताया कि बीते कई दिनों से हाईवे पर मोटरसाइकिल लूट एवं चोरी की शिकायत आ रही थी। इस पर काबू पाने के लिए उतरांव थाने की टीम और एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उतरांव हाईवे पुलिया के पास से उक्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं और सभी आराेपिताें काे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल