प्रयागराज, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कंपनी बाग के खेल मैदान में प्रयागराज मंडल की सीनियर महिला वॉलीबाल टीम का चयन ट्रायल सम्पन्न हुआ। चयनित महिला वॉलीबाल टीम आगामी 25 से 27 दिसम्बर तक जौनपुर जिले में आयोजित प्रदेशीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, (डीवीए) प्रयागराज के अवैतनिक महासचिव आर.पी शुक्ला के अनुसार चयनित टीम के खिलाड़ी में तेजस्वनी शुक्ला (कप्तान), दिव्या, साक्षी कुमारी, पूर्णिमा श्रीवास्तव, हर्षिता पाल, पल्लवी यादव, स्प्रेहा राजवीर, साक्षी यादव, कविता पटेल, अंशिका द्विवेदी, पायल यादव व दिव्यांशी द्विवेदी हैं। आरक्षित खिलाड़ी में मीनू कुमारी व श्वेता हैं।
उन्होंने बताया कि चयनित टीम 25 दिसम्बर को सुबह 5ः30 बजे दारागंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा जौनपुर के लिए रवाना होगी। सभी खिलाड़ी सुबह 5 बजे तक दारांगज रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी टीम कोच या टीम कप्तान से सम्पर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र