

प्रयागराज,10 मार्च (Udaipur Kiran) । समरसता का पर्व व रंगों के त्योहार होली के मौके पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज और आशीर्वाद संस्था एवं बचपन डे केयर ने संयुक्त रूप से सोमवार को दिव्यांग बच्चों के साथ होली मनाई। पिचकारी एवं गुलाल पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल के उप निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को रंगे के त्योहार होली के मौके पर आशीर्वाद संस्था एवं बचपन डे केयर के संयुक्त तत्वाधान में बचपन डे केयर केंद्र में पढ़ने वाले दृष्टिबाधित, दिव्यांग बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया गया।
इस मौके पर आशीर्वाद संस्था ने रंगों के इस पर्व पर बच्चों को पिचकारी एवं गुलाल देकर होली का उत्सव मनाया। गुलाल व पिचकारी पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अभय कुमार श्रीवास्तव, मुकेश राम सिंघानी एवं चंद्रभान द्विवेदी, समन्वयक बचपन डे केयर आशीर्वाद संस्था के सचिव मनीष वर्मा,सह सचिव विमल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष काशिफ उद्दीन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
