CRIME

प्रयागराज : दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार दुष्कर्म मामले के आरापित का छाया चित्र

प्रयागराज, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फूलपुर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपित को लिली खोजापुर नहर पुलिया के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित फूलपुर थाना क्षेत्र के नेकनामपुर अहिराबीर गांव निवासी प्रीत कुमार पुत्र मिठाई लाल है। इसके खिलाफ फूलपुर थाने में इस वर्ष भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद से वह फरार था। पुलिस की टीम इसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को लिली खोजापुर गांव के समीप स्थित नहर की पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top