Sports

अनंत के शतक से प्रयाग क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला

परिचय करते अतिथिगण

-केशरीनाथ त्रिपाठी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिताप्रयागराज, 24 मई (Udaipur Kiran) । अनंत पाल के नाबाद शतक और मनित की अचूक गेंदबाजी से प्रयाग क्लब ने राम बाबू पाल क्लब को 249 रन से हराकर स्वर्गीय केशरीनाथ त्रिपाठी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया।

सीएवी इंटर काॅलेज मैदान पर शनिवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में सीएवी काॅलेज ने टाॅस जीतकर 30 ओवर में तीन विकेट पर 297 रन (113 नाबाद, नरहरि दीक्षित 55 नाबाद, शुभ सोनी 43, अर्श अहमद 24, अहमर 2-62, रुद्र सिंह 2-70) बनाकर राम बाबू पाल क्लब को 15.5 ओवर में 48 रन (सुधांशु पाल 11, मनित 4-14, अर्णव अग्रवाल 3-01, सागर केसरवानी 2-18) पर समेट दिया। मैच में मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद नबी अम्पायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के संरक्षक रमेश पाल, अध्यक्ष अभिजीत सोनकर और सचिव प्रशांत सिंह रिंकू ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आयोजन सचिव शिवार्जित पाल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मौके पर अमित सिंह, विवेक श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, देवेश मिश्र, परवेज आलम, आरपी दुबे, विजेंद्र राय, जीशान, मनोज पांडेय, कौशिक पाल, प्रशांत खरे, विनोद कुमार आर्य, अजय यादव, प्रिमांशु आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top