Madhya Pradesh

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा मप्र के दामाद, धार में भी मना जश्न

Pravesh Verma, MP's son-in-law, who defeated Kejriwal from New Delhi seat, celebrated in Dhar too

धार, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए हैं, जिसमें भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। नई दिल्ली सीट से जिस भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया, वह प्रवेश वर्मा मध्य प्रदेश के धार के दामाद हैं। उनकी जीत के बाद धार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। विधायक नीना वर्मा के आवास पर भी जश्न मनाया गया।

प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम की रेस में प्रमुख दावेदार हैं। उनकी सास नीना वर्मा धार से भाजपा की विधायक हैं, जबकि ससुर विक्रम वर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2002 में विक्रम वर्मा और नीना वर्मा की बड़ी बेटी स्वाति वर्मा से प्रवेश वर्मा की शादी हुई थी। मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में जब प्रवेश वर्मा की सास नीना वर्मा धार से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई थी। तब उनका प्रचार करने प्रवेश वर्मा धार आए थे। इस चुनाव में नीना वर्मा की जीत हुई थी। वहीं सास नीना वर्मा और ससुर विक्रम वर्मा भी दामाद प्रवेश वर्मा का प्रचार करने दिल्ली गए थे। अभी भी दोनों दिल्ली में ही हैं।

साल 2002 में प्रवेश वर्मा की स्वाति वर्मा से शादी हुई। इनका एक बेटा शिवेन और दो बेटियां सानिधि और प्रिशा हैं। ससुर विक्रम वर्मा अटल बिहारी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उस दौरान प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top