CRIME

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Pratapgarh

प्रतापगढ़, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत बहरिया अण्डरपास ग्राम धीमी के पास थाना हथिगवां पुलिस से हुई मुठभेड़ में रविवार की रात गैंगस्टर के आरोपित के पैर में गोली लगी और गिरफ्तार कर लिया गया।

उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज प्रतापगढ़ ले जाया गया है। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। प्रयागराज में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट के लगभग सात मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हथिगवां नंदलाल सिंह ने थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत बहरिया अण्डरपास ग्राम धीमी के पास चेकिंग कर रहे थे। पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लूटेरा हिमांशु यादव निवासी दलापुर मजरा कांटी अखैबरपुर थाना हथिगवां के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।

आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम ने जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त हिमांशु यादव के बाएं पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस बरामद किया गया । घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सीएचसी कुण्डा भेजा गया था, जहां से जिला अस्पताल ले जाया गया है। चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों के मुकदमें दर्ज है ।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top