मुरादाबाद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश व मेघालय परम्परा पर जनपद स्तरीय नाटक और लोकनाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजन डॉ. नवनीत गोस्वामी और संचालन राजीव कुमार पाठक ने किया। निर्णायक की भूमिका में उप्र संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डाॅ. राकेश जयसवाल एवं राकेश बलौदी रहे। प्रतियोगिता में प्रताप सिंह कन्या इण्टर कॉलेज मुरादाबाद प्रथम, राजकला पीडीए कन्या इण्टर कॉलेज द्वितीय और चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर सिंह, बबीता मेहरोत्रा, मौहम्मद शारिब, डॉ. कविता, मनुदत्त शर्मा, पवन पाल, विशाल अग्रवाल, अमन सक्सेना आदि का कार्यक्रम संचालन में विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल