RAJASTHAN

तृतीय संस्करण के साथ प्रैट बाई कोट्यूर इण्डिया पुनः दिल्ली में

तृतीय संस्करण के साथ प्रैट बाई कोट्यूर इण्डिया पुनः दिल्ली में

जयपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय रत्न और आभूषण बंधुओं को अपनी तरह के अनूठे शो में नवीनतम आभूषण डिजाइन देखने का मौका मिलेगा क्योंकि भारत का अद्वितीय ज्वैलरी शो ’प्रैट बाई कोट्यूर इंडिया शो’ का तृतीय संस्करण 26 फरवरी 2025 को दिल्ली के दी लीला एम्बिएंस कन्वेंशन होटल, दिल्ली में शुरू होगा। यह शो तीन दिवसीय 26 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

शो के आयोजक जैम एण्ड ज्वैलरी इन्फोरमेशन सेन्टर के आलोक काला ने बताया कि प्रैट बाई कोट्यूर इंडिया एक विशेष रूप से क्यूरेटेड बिजनेस बुटीक शो है जो अभिजात वर्ग समुदाय के लिए आभूषण निर्माताओं, डिजाइनरों और खुदरा विक्रेताओं को एक जगह मिलाता है। इंडियन ज्वैलर (’’आईजे’’) पत्रिका द्वारा शुरू की गई, कोट्यूर इंडिया बिजनेस बुटिक शो लक्जरी ज्वैलरी के अनुभव को बढ़ाने के लिए उपयुक्त है। शो का स्थान – दिल्ली – लक्जरी आभूषण बिरादरी के लिए आसानी से सुलभ हैं।

जयपुर से इस शो में भाग लेने वाले 18 मुख्य ज्वैलर्स जयपुर रत्ना, अचल ज्वैल्स, घाटीवाला, कालाजी ज्वैलरी, नाइन ज्वैलरी, पी.सी. तोतुका एण्ड सन्स, रामभजो, रानीवाला ज्वैलर्स, गीता श्याम ज्वॅलर्स, वैलनटाईन जड़ाउ, सावियो ज्वॅलरी, एचएमवी जैम्स और ज्वैल्स बाई सेफोरा है। इस शो में कुछ प्रतिभागी मुम्बई, सूरत, बेंगलोर, अहमदाबाद व राजकोट से भी हैं।

इस शो को ऐशियन फोरम ने बी टू बी शो के लिए सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है। इस शो में प्रवेश सिर्फ रिटेल ज्वैलर को ही मिलता है, निर्माता को नहीं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top