मुंबई, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में आपत्तिजनक बयान देने और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को धमकाने के मामले में कोल्हापुर जिला कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपित प्रशांत कोरटकर की पुलिस कस्टडी दो दिन तक बढ़ा दी है। कोरटकर को आज भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था।
कोल्हापुर जिला कोर्ट में आज सुबह प्रशांत कोरटकर की पहले दी गई तीन दिन पुलिस कस्टडी खत्म होने पर पुलिस ने पेश किया था। सरकार की ओर से पेश वकील सूर्यकांत पोवार और इतिहासकार इंद्रजीत सावंत की ओर से पेश हुए वकील असीम सरोदे ने कोर्ट को बताया कि आरोपित पिछले एक महीने से फरार थे। इस दौरान कोरटकर को, जिसने मदद की उससे भी पूछताछ कर छानबीन करना है। साथ ही कोरटकर को किस उद्देश्य से मदद की गई, इसकी भी छानबीन पुलिस को करना है। इसलिए कोरटकर पुलिस कस्टडी पांच दिन तक बढ़ाया जाना चाहिए।
इस पर प्रशांत कोरटकर के वकील सौरभ घाग ने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है। कोरटकर की तबीयत ठीक नहीं है, साथ ही उन पर उनकी बेटी, पत्नी और मां की भी जिम्मेदारी है। कोरटकर का वाईस सैंपल पुलिस पहले ही ले चुकी है, इसलिए इस मामले में आरोपित की पुलिस कस्टडी बढ़ाए जाने की जरुरत नहीं है। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपित की पुलिस कस्टडी दो दिन तक बढ़ाने का आदेश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
