Madhya Pradesh

चंदेरी कस्बे का प्राणपुर ग्राम शिल्प कला में देश भर में बना सिरमौर: मंत्री शुक्ला

मप्र टूरिज्व बोर्ड द्वारा जारी की गई प्राणपुर की तस्वीर

– कला को सहजने, संवारने, संरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध: नवकरणीय ऊर्जा मंत्री

– चंदेरी की साड़ी का साड़ियों की रानी होने का खिताब बरकरार

भोपाल, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने देश के टॉप-5 शिल्प कला ग्रामों में मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित चंदेरी कस्बे के प्राणपुर ग्राम को सर्वश्रेष्ठ शिल्प कला में चुने जाने पर बधाई और शुभकामना दी है। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मध्य प्रदेश के चंदेरी में बनने वाली साड़ी को साड़ियों की रानी कहा जाता है। अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे के प्राणपुर ग्राम को देश के सर्वश्रेष्ठ पांच शिल्प कला के ग्रामों में सिरमौर होने का तमगा केंद्र सरकार ने दिया है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री शुक्ला ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि हमारा प्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक एवं कलात्मक धरोहर के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है। इस धरा ने हमें ऐसी ही नयाब विरासत में चंदेरी की शिल्प कला दी है। चंदेरी के प्राणपुर ग्राम को देश के टॉप 5 शिल्प कला के ग्रामों में चुना गया है। इससे मन प्रफुल्लित हो उठा है। साथ ही इस कला को सहजने और संवारने एवं संरक्षित रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने खिताब जीतने पर अशोकनगर जिले के शिल्पकारों को खास तौर पर चंदेरी के लोगों को बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top