BUSINESS

प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया

Pranav Constructions Limited files DRHP for IPO

मुंबई/नई दिल्ली, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनसई पर सूचीबद्ध होंगे।

सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस इश्‍यू में 392 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 28,56,869 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी। बिक्री के लिए इस प्रस्ताव में बायोऊर्जा इंडिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के 23,07,472 इक्विटी शेयर और रवि रामलिंगम द्वारा 5,49,397 इक्विटी शेयर शामिल हैं।

रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की योजना इस इश्‍यू से 392 करोड़ रुपये जुटाने की है। सेबी के पास जमा ड्रॉफ्ट पेपर्स के मुताबिक कंपनी इस इश्‍यू से प्राप्‍त फंड का इस्तेमाल सरकारी और स्टैचुअरी अप्रूवल, एडिशनल फ्लोर स्पेस इंडेक्स, कंपेंसेटिंग मेंबर्स के लिए अकोमेडेशन और अन्य परियोजनाओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना चाहती है। इसके आलावा इस धनराशि का इस्‍तेमाल कंपनी पुनर्विकास परियोजनाओं और ऋण चुकौती में सहायता करेगी।

मुंबई स्थित प्रणव कंस्ट्रक्शन लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है। यह कंपनी विशेष रूप से मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (एमसीजीएम) रीडेवलपमेंट सेगेमेंट में है। ये कंपनी खासतौर पर आर्थिक, मध्य, सामान्य और महत्वाकांक्षी आवास सेगमेंट में प्रोजेक्ट्स बनाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top