Jharkhand

श्रीश्याम मंदिर में होगा तीन फरवरी  को प्राण प्रतिष्ठा

श्री खाटू श्याम जी की तस्वीर

रामगढ़, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के नेहरू रोड में नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तीन से 8 फरवरी के बीच होने वाले भव्य हवन और पूजन कार्यक्रम को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर प्रांगण में आयोजन समिति की बैठक में बुधवार को आयोजित की गई। इसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य, भूदाता, दानदाता समेत प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप में आयोजित करने का संकल्प लिया। अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि वर्षों से श्री श्याम भक्तों को बाबा के आगमन की प्रतीक्षा रही है। मंदिर में श्याम सरकार विराजमान होंगे और भक्तों का सपना साकार होगा।

सांवरमल अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ मंदिर में श्री गणेश और श्री बालाजी महाराज की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। सचिव अनिल कुमार गोयल ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी को श्री श्याम ज्योत लाने के लिए शिव कुमार अग्रवाल के सानिध्य में मंदिर प्रांगण से खाटू धाम प्रस्थान होंगे। 28 जनवरी को श्रीश्याम ज्योत खाटू नगरी से गाजे बाजे व भजन कीर्तन के साथ रामगढ़ आएगी।

3 फरवरी को दामोदर नदी से कलश यात्रा होगी। बनारस के आचार्य लोकेंद्र शर्मा के साथ सूरजगढ़ राजस्थान के हजारीमल के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की विधि की जाएगी। चार फरवरी को सुंदरकांड पाठ,पांच को श्रीश्याम ज्योत पाठ, छह को शोभा यात्रा,सात फरवरी को श्री श्याम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा सुबह शुभ मुहूर्त 11.20 से 12.40 के मध्य में होगी। अटूट भंडारा प्रसाद, भजन कीर्तन व बाबा के दर्शन के लिए भव्य श्रृंगार के साथ पट खोले जाएंगे। आठ फरवरी को प्रथम एकादशी कीर्तन का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा।

बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बाबा के खजाने का विशेष कूपन जारी की गई है। यह मंदिर समिति से प्राप्त किया जा सकता है। भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल ने कहा कि मंदिर के साथ धर्मशाला का भी निर्माण किया गया है। लिफ्ट की व्यवस्था उपलब्ध है। मंदिर निर्माण के कार्य में रमेश अग्रवाल पिछले 10 वर्षों से दिन रात लगे हुए है। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्याम परसरामपुरिया ने श्याम भक्तों को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन कमल बगड़िया ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top