जोधपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सरदारपुरा शहीद हेमू कालाणी सर्किल स्थित सिंधी गुरुसंगत दरबार में गुरु नानकदेव साहिब का 555वां प्रकाश पर्व आज से शुरू हुआ जो 15 नवंबर तक श्रद्धा व उमंग से मनाया जाएगा।
दरवार सोसायटी अध्यक्ष मुरली गंगवानी व सचिव राम तोलानी ने बताया कि आज सुबह गुरुग्रंथ पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत 14 नवंबर को भी सुबह व शाम को कीर्तन पाठ होगा। इसके बाद 15 नवम्बर को मुख्य आयोजन होंगे, जिसमें सुबह 10 बजे से शबद कीर्तन, सत्संग, भजन होंगे। दोपहर एक बजे भोग लगाकर अरदास की जाएगी। इसके बाद अटूट लंगर शुरु किया जाएगा। शाम को भी भाई रागी हरमीक सिंह अलवर वाले द्वारा सत्संग द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर समूचे दरबार को रंग बिरंगे फूलों व लाइटिंग से सजाया गया है।
कोषाध्यक्ष भरत आवतानी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, पीतांबर होतचंदानी, हेमंत कलवानी, गोपी जनवाणी, प्रभु ठारवानी, खुशाल अयानी, वासुदेव खेतानी, प्रदीप तोलानी, रमेश रामनानी, मदन आईदासानी, दीपक मोहनानी, नरेंद्र बुधवानी, दौलत धनकानी, रमेश खेतानी व कार्यकारिणी पदाधिकारी महेश खेतानी, लखपत धनकानी, दीपक मोरदानी, हेमंत जानयानी, विजय मंगलानी, नरेंद्र फितानी, राजू संभवानी, किशोर चंगलानी, भरत पहलवानी, कमलेश लिमानी, नारायण सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मोतियानी एवं अन्य श्रद्धालुओं की सेवाओं व देखरेख में संपन्न हो रहे है।
(Udaipur Kiran) / सतीश