Uttar Pradesh

राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ प्रत्येक नागरिक को मॉक ड्रिल के लिए जागरूक, हर बीजेपी कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी : प्रकाश पाल

क्षेत्रीय अध्यक्ष बैठक करते हुए

कानपुर, 06 मई (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा कल रात्रि आयोजित की जाने वाली मॉक ड्रिल के मद्देनजर, पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए जनमानस को जागरूक करेंगे। एक सजग नागरिक की भूमिका निभाना आज के समय की आवश्यकता है। यह बातें मंगलवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश में संभावित युद्ध की स्थिति मॉकड्रिल को लेकर किए जा रहे सतर्कता उपायों को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कल रात्रि मॉक ड्रिल के दौरान आम नागरिकों को संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे तथा राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ हर नागरिक को जागरूक और तैयार रहने का संदेश देंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर जनता से संवाद करेंगे, उन्हें सरकारी गाइडलाइंस की जानकारी देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि संकट की स्थिति में अफवाहों से बचते हुए सभी नागरिक जिम्मेदारी से व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि देशहित में हर आवश्यक कदम उठाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और इस दिशा में संगठन का हर कार्यकर्ता सजगता एवं समर्पण के साथ कार्य कर रहा है।

बैठक जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, अनूप अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top