जम्मू, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखनूर विधानसभा के प्रगवाल मंडल में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए 120 सरपंच, पंच और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल भगत ने फूलों के हार पहनाकर इन सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया। भगत ने कहा कि इन नेताओं और कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मंडल में एकतरफा समर्थन मिलने की उम्मीद है।
मोहनलाल भगत ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की विकासपरक नीतियों से प्रेरित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन नेताओं का संकल्प है कि जम्मू-कश्मीर में पहला हिंदू डोगरा मुख्यमंत्री बने, और यही वजह है कि आज ये सभी भाजपा परिवार का हिस्सा बने हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू के लोगों का दशकों पुराना सपना है कि उनके पास एक हिंदू मुख्यमंत्री हो, और अब उस सपने को साकार करने का समय आ गया है,। मोहन लाल ने कहा कि जम्मू के लोग भाजपा के लिए निर्णायक जनादेश देने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी की आलोचना करते हुए उन्होंने उन पर सत्ता का दुरुपयोग करने, जम्मू के साथ भेदभाव करने और सांप्रदायिकता व अस्थिरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने मतदाताओं से आगामी चुनावों में कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को अस्वीकार करने और व्यापक विकास और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के लिए भाजपा का समर्थन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मोहनलाल भगत के साथ मंडल प्रधान भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता राम स्वरूप शर्मा, भारत भूषण गुप्ता, पवन मन्हास समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में तरसेम सिंह मन्हास, चग्गर सिंह, नजवाल के काकू सिंह, रतन लाल शर्मा, भलवाल मुल्लो के पूर्व सरपंच नसीब सिंह मन्हास, प्रेम सिंह, प्रीतम सिंह, सेवानिवृत्त सीनियर लेक्चरर सूरज सिंह, अजीत सिंह, चैन सिंह, जसवंत सिंह, अमनदीप सिंह, दिलबाग सिंह, कुलदीप सिंह, मदन सिंह, श्याम सिंह, जोगिंदर सिंह, रतन सिंह भाऊ, बलबीर सिंह, मदन लाल वर्मा, चरणजीत सिंह, सुरेंदर सिंह, यशपाल बाबू, सूबेदार नरेश शर्मा, घार सिंह, बलवान सिंह, संजीव सिंह, ममता सिंह, कुलवंत सिंह, बलविंदर सिंह, मंगत सिंह, अजय सिंह, दीपक सिंह, नायब सरपंच पिंडी महिंदर सिंह और कई अन्य शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा