Uttrakhand

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से सौर ऊर्जा की क्रांति, पौड़ी में बिजली उत्पादन में हुई जबरदस्त वृद्धि 

पीएम सौर घर योजना मे बढ़ रही

– 177 सोलर पावर प्लांट्स से हो रहा 708 किलोवाट बिजली उत्पादन- अगले वर्ष 13 मेगावाट तक पहुंचेगा बिजली उत्पादन, और होगा इजाफा- 140 प्लांट स्थापना का चल रहा कार्य, सरकारी सहायता से बढ़ी योजना में रुचिऋषिकेश, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पौड़ी गढ़वाल जनपद में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में लोगों की बढ़ती रुचि से बिजली उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि हो रही है। अब तक 177 रुफ टॉप सोलर पावर प्लांट्स स्थापित किए जा चुके हैं और 140 और प्लांट्स की स्थापना का काम जारी है। संचालित प्लांट से 708 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। सरकार की सब्सिडी योजना के चलते इस दिशा में और भी तेजी से काम हो रहा है, जिससे अगले वर्ष तक कुल बिजली उत्पादन 13 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है।पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के अलावा अपारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अगले साल तक यह बिजली उत्पादन 13 मेगावाट तक पहुंच सकता है। अब तक योजना के तहत 20 जून 2023 के बाद से सौर पैनल स्थापित करने पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इससे योजना के प्रति लोगों की रुचि और भी बढ़ी है।सौर प्लांट्स पर मिलने वाली सब्सिडीएक किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट्स पर राज्य और केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता मिल रही है। एक किलोवाट प्लांट पर राज्य सरकार 17,000 रुपये और केंद्र सरकार 33,000 रुपये का अनुदान देती है।उपभोक्ताओं के अनुभव श्रीनगर निवासी भागवत पांडेय ने 3 किलोवाट का प्लांट लगाया है। उन्होंने इस योजना को किफायती और सस्ती बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। यह योजना न केवल सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अहम भूमिका निभा रही है।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top