सोनीपत, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरोदा
विधान सभा क्षेत्र से भाजपा नेता प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार से
हर वर्ग खुश है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए परियोजनाएं
बना रहे हैं। यह बात रविवार को अपने धन्यवादी दौरों के दौरान गांव जागसी में कही। प्रदीप
सांगवान ने इसके बाद गांव बिचपड़ी, अहमदपुर माजरा व महमूदपुर में ग्रामीणों से मुलाकात
की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास कोई भी अपनी समस्या लेकर जाता है,
उनकी समस्याओं का सम्बंधित अधिकारियों से तुरन्त समाधान करवाने का काम करते हैं। हर
वर्ग के लिए इस सरकार के पास विकासकारी योजनाएं हैं।
धन्यवादी
दौरे के दौरान उनके साथ डॉ.राज सिंह सांगवान, आजाद जागसी, डॉ.राममेहर राठी, राजेश भावड़,
सुरेन्द्र नंबरदार, ओमबीर वत्स, दारा सिंह नैन, जितेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, रामबीर
पूनिया, सुरेन्द्र पूनिया, राजू शर्मा सरपंच, जस्सा सरपंच, रमेश सरपंच, गोविंद सरपंच,
छोटू, रीनु मालिक, मंगलीराम, सतपाल मान सरपंच, विक्की सरपंचआदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना