Uttar Pradesh

प्रदीप बहुखंडी बने यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री

संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मण्डल मुरादाबाद के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रदीप बहुखंडी

मुरादाबाद, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी द्वारा प्रदीप बहुखंडी वरिष्ठ सहायक संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मण्डल मुरादाबाद को प्रांतीय संगठन मंत्री नामित किया गया है।

ज़िलाध्यक्ष राकेश कुमार एवं ज़िला मंत्री ओमपाल सिंह ने इसके लिए गुरुवार को प्रांतीय अध्यक्ष तथा कार्यकारणी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मुरादाबाद मण्डल एवं जनपद कार्यकारणी ने प्रदीप बहुखंडी के प्रांतीय कार्यकारणी में प्रांतीय संगठन मंत्री नामित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में दीपक शर्मा, संदीप कुमार, राजेन्द्र मोहन शर्मा, ओमकार सिंह, रूप किशोर, नवीन भटनागर अभिषेक कुमार, रश्मि यादव, मालनी शर्मा आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top