वाराणसी, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में गुरुवार से युवा खिलाड़ियों ने विधिवत अभ्यास शुरू किया। इस स्टेडियम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने किया था। लगभग चार साल बाद स्वीमिंग पूल में तैराकी का अभ्यास शुरू होने से युवा खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी बेहद उत्साहित दिखे। इसके पहले अपराह्न में स्वीमिंग पूल में अभ्यास शुरू होने के पहले विधिवत पूजा भी किया गया।
इनडोर स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में फिलहाल पहले से पंजीकृत 45 खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह के अनुसार नया पंजीकरण अगले सत्र से किया जाएगा। तैराकी में 17 साल से कम के खिलाड़ियों के लिए 200 रुपये सालाना, इससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए 300 रुपये प्रति माह शुल्क निर्धारित है। उन्होंने बताया कि स्वीमिंग पुल में केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही प्रवेश पा सकेंगे। इसके अलावा बाहरियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। खिलाड़ियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। स्टेडियम में आने के लिए पहचान पत्र रखना जरूरी है नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि 18 से 20 नवंबर के बीच दो और खेलों कुश्ती और जूडाे का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुल्क का नवीनीकरण नहीं हुआ है। फिलहाल पुराने शुल्क पर ही सारी गतिविधियां संचालित होंगी।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम फेज 2 और 3 को खिलाड़ियों के लिए लोकार्पित किया था। प्रधानमंत्री स्टेडियम के फेज 1 का 2023 में उद्घाटन कर चुके थे। तीन फेज में संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पुनर्विकास कार्य 325.65 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इनडोर और आउटडोर दोनों सुविधा उपलब्ध है। यहां 20 से अधिक खेलों के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी