HimachalPradesh

10वीं और जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 फरवरी से

धर्मशाला, 05 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और जमा दो के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई है। बुधवार को जारी डेट शीट के मुताबिक दसवीं और जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 फरवरी से 28 फरवरी के बीच संबंधित स्कूलों और परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि दसवीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जबकि जमा दो की परीक्षाएं भी 20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं नियमित परीक्षार्थियों के अलावा राज्य मुक्त विद्यालय यानी एसओएस के छात्रों के लिए भी आयोजित होंगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top