Bihar

बिहार दिवस पर विद्यालयों में निकलेगी प्रभात फेरी

बिहार दिवस की तैयारी को लेकर बैठक करते अधिकारी गण

पूर्वी चंपारण,17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में आगामी 22 मार्च बिहार दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा।इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को बिहार दिवस के अवसर पर जिला के विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालने एवं विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय भवन को संजाया जायेगा। डीपीओ आईसीडीएस को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कलेक्ट्रेट मुख्य भवन के सामने रंगोली बनवाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बिहार दिवस पर 22 मार्च को संध्या में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य सांस्कृतिक आयोजन कराने का भी निर्णय लिया गया जिसमें स्कूली बच्चों के प्रदर्शन के साथ-साथ जिला के कुछ नामचीन कलाकारों का चयन कर उनका भी प्रदर्शन कराने का निर्देश दिया गया।

22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया था। इसी के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन कराया जाता है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top